1794 लोगों का बनाया गया नया राशन कार्ड
अरवल। निज प्रतिनिधि उन्होंने बताया कि नए राशन कार्ड वाले सभी लाभुकों मई माह में पांच किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त में...
अरवल। निज प्रतिनिधि
जिले में 1794 लोगों का नया राशन कार्ड बना है सभी नए राशन कार्ड की सूची प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी एसडीओ दुर्गेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि नए राशन कार्ड वाले सभी लाभुकों मई माह में पांच किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त में मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से सभी राशन कार्ड के लाभुक को दो केजी गेहूं एवं तीन किलो चावल मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटित होने वाला खाद्यान्न भी मई और जून माह में मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।