घोसी बाजार में कैमरे से होगी निगहबानी, जगह-जगह लगाए गए कैमरे
पुलिस थाने से ही लोगों पर रख सकेगी नजर , जिससे घोसी थाना के पुलिस थाने से ही बैठकर बाजार की हर एक गतिविधि को देख सकेगा।
पुलिस थाने से ही लोगों पर रख सकेगी नजर घोसी, निज संवाददाता। घोसी नगर पंचायत के घोसी बाजार में 16 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद पूरा बाजार कैमरे की जद में आ गया है। जिससे घोसी थाना के पुलिस थाने से ही बैठकर बाजार की हर एक गतिविधि को देख सकेगा। ग़ौरतलब हो की घोसी बाजार में चोरी एवं छिनतइ की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ था इसके बाद बाजार निवासियों के द्वारा पुलिस पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का दबाव डाला गया था। इस मामले को लेकर पुलिस के अलावे वार्ड पार्षदों ने भी बैठक के दौरान नगर पंचायत बोर्ड में उठाया था। इस मामले पर प्रस्ताव कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा जिला को भेजा गया था और डीएम के निर्देश पर शहरी विकास योजना के तहत नगर पंचायत के माध्यम से बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव पास हुआ जो अब दिखाई पड़ रहा है। सीसीटीवी कैमरा लग जाने के बाद बाजार के लोग राहत की सांस ली है। लोगों का बताना है कि तीसरी आंखों से अपराधियों को बच पाना मुश्किल हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।