कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली नई एम्बुलेंस
अस्पताल आने- जाने में गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत, राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गुरुवार को नई एम्बुलेंस कुर्था सीएचसी को सौंपा गया है।
अस्पताल आने- जाने में गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने और रेफर के बाद अरवल पहुंचाने के लिये कुर्था सीएचसी को एक नई एम्बुलेंस मुहैया करायी गयी है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गुरुवार को नई एम्बुलेंस कुर्था सीएचसी को सौंपा गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि पहले से एक उत्तम जीवन रक्षक एम्बुलेंस सेवा दे रही है, सुविधा का बढ़ाते हुए विभाग ने एक और नई बुनियादी जीवन रक्षक एम्बुलेंस मुहैया करायी है, जिससे दुर्घटनाग्रस्त मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं के बिगड़े हालात में लाने एवं ले जाने में सहायता होगी। गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय से सबसे ज्यादा दूरी पर एवं सदर अस्पताल अरवल के बाद जिले का दूसरा सबसे ज्यादा मरीजों का इलाज करने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में मरीजों की संख्या के अनुसार एम्बुलेंस की भारी कमी थी अस्पताल में सिर्फ एक एम्बुलेंस थी एक एम्बुलेंस के सहारे यह ब्यवस्था चल रहा था हालांकि अस्पताल में मरीजों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपेक्षित संख्या में एम्बुलेंस का अभाव था जिले का अंतिम छोर पर बसा इस अस्पताल में निकटवर्ती गया जिला क्षेत्र के मरीज भी इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं जिससे इस अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती रहती है ऐसे में एक एम्बुलेंस के सहारे मरीज को आवागमन करने में कठिनाई होती थी उन्हें घंटो एम्बुलेंस के लिए इन्तेजार करना पड़ता था। सरकारी एम्बुलेंस सेवा की कथित कमी को देखते हुए जिन मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था से सदर जैसे अस्पताल में जाना पड़ता है उन्हें आपात स्थिति के दौरान निजी गाड़ी किराए पर लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था जिसके बाद अस्पताल के लिए एम्बुलेंस की मांग का एक प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को संध्या में नई एम्बुलेंस सीएचसी कुर्था को मुहैया कराया गया। फोटो-12 दिसंबर अरवल-16 कैप्शन-कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।