प्राथमिकता रहेगी कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो
एसबीएएन महाविद्यालय के प्रो अम्बुज भूषण गौतम ने प्रभारी प्राचार्य के तौर पर कार्यभार संभाला , इस अवसर पर एसबीएएन महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ उपेन्द्र कुमार, डॉ दिवाकर कुमार, डॉ केशव कुमार, डॉ पुनम...
एसबीएएन महाविद्यालय के प्रो अम्बुज भूषण गौतम ने प्रभारी प्राचार्य के तौर पर कार्यभार संभाला कुर्था, एक संवाददाता। मगध विश्विद्यालय के अंगीभूत कॉलेज एसबीएएन महाविद्यालय दरहेटा लारी में शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य के तौर पर महाविद्यालय के भौतिकी के वरिष्ठ शिक्षक प्रो अम्बुज भूषण गौतम ने कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर एसबीएएन महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ उपेन्द्र कुमार, डॉ दिवाकर कुमार, डॉ केशव कुमार, डॉ पुनम गुप्ता, रविरंजन कुमार द्वारा उन्हे पदभार संभालने के बाद फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया और वृक्ष देकर शुभकामनाएं दी। प्रभारी प्राचार्य का पद संभालने पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार करते हुए उम्मीद जताई है कि प्रभारी प्रिंसिपल के नेतृत्व में महाविद्यालय उन्नति के नए आयाम हासिल करने में कामयाब होगा। महाविद्यालय में प्राचार्य का पद ग्रहण करने पर उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि एसबीएएन कॉलेज को उन्नति के शिखर पर ले जाना, महाविद्यालय में आनलाइन एडमिशन और डिजिटलाइजेशन के काम को आगे बढ़ाना, यूजीसी की नैक संबद्धता को हासिल करना तथा छात्र हित में कार्य करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। इस उपलक्ष्य पर छात्र नेता अभिषेक रंजन के नेतृत्व में प्राचार्य अम्बुज भूषण गौतम से छात्रों का प्रतिनिधि मंडल मिला। जिसमें रॉबिन्स कुमार, पवन कुमार, खुशी कुमारी, कृष्णा सरदार, प्रेम कुमार आदि शामिल थे । इस दौरान प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो। उचित पढ़ाई का वातावरण मिल सकेगा। गौरतलब हो कि मगध विश्विद्यालय के कुलपति द्वारा नियमित प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद को छात्रों से अधिक पैसे लेने के आरोप में एक दिन पहले निलंबित कर दिया गया था और महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य के पद पर बहाल करने का आदेश जारी किया था। इसी आलोक में शुक्रवार को वरिष्ठ शिक्षक प्रो अम्बुज भूषण गौतम प्रभारी प्राचार्य के पद पर योगदान किये हैं। फोटो- 17 जनवरी अरवल- 08 कैप्शन- कुर्था प्रखंड के एसबीएएन महाविद्यालय दरहेटा लारी में शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य के तौर पर कार्यभार संभालते प्रो अम्बुज भूषण गौतम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।