अब सटीक आंकड़ों के साथ वंचितों, शोषितों के विकास की बनेगी योजना: एनडीए
अरवल, निज संवाददाता।परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि अब देश सटीक आंकड़ों के जरिए वंचित, शोषित, पीड़ित तबकों की संख्या के अनुसार विकास के लिए योजनाएं बना...

अरवल, निज संवाददाता। देशभर में जातीय गणना कराने के ऐतिहासिक फैसले के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति एनडीए के नेताओं ने आभार व्यक्त किया। परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि अब देश सटीक आंकड़ों के जरिए वंचित, शोषित, पीड़ित तबकों की संख्या के अनुसार विकास के लिए योजनाएं बना सकेगा और उन्हें धरातल तक उतार सकेगा। यह ऐतिहासिक कदम सामाजिक न्याय और समावेशी भारत की नींव है। यह कदम सामाजिक समानता, समावेशी विकास और नीति निर्माण में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मजबूत करेगा। भारतीय जनता पार्टी तो शुरू से हीं सामाजिक समरसता और अंत्योदय के सिद्धांत पर चलती है।
इसके पहले भी समाज के गरीब वर्गों को 10 प्रतिशत का आरक्षण देकर सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के संकल्प को प्रदर्शित किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने आजतक जाति जनगणना का विरोध किया। जदयू की प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनुप्रिया ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो सदन के माध्यम से 1994 में हीं जातीय जनगणना की आवाज उठाई थी, जब राजद के युवराज की उम्र मात्र 4 वर्ष थी वे कबसे आरक्षण के हितैषी हो गये । उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों ने जाति जनगणना के विषय को केवल अपने राजनैतिक लाभ के लिए उपयोग किया। वहीं रालोमो के प्रदेश महासचिव पप्पु वर्मा ने कहा कि यह कदम बिल्कुल सराहनीय है। समाज के पिछड़े व दलित परिवारों को इसका सीधा लाभ होगा। जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार व संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया। लोजपा के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन व हम के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने भी जातीय जनगणना पर एनडीए नेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा नेता भास्कर कुमार, जदयू के प्रवक्ता चांद मल्लिक, जदयू नेता सुनील कुमार, जसीम अहमद, सिन्टु पासवान, चंदन कुमार उपस्थित रहे। फोटो- 02 मई अरवल- 26 कैप्शन- अरवल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एनडीए गठबंधन के नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।