Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNational Youth Day ABVP Leads Cleanliness Drive at SS College Jahangabad

विद्यार्थियों और शिक्षकों ने महाविद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का लिया संकल्प

जहानाबाद, निज संवाददाता इसके बाद कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। प्रतिभागियों ने प्लास्टिक कचरा, गंदगी और अन्य अपशिष्टों को इकट्ठा कर उनके उचित निस्तारण की व्यवस्था की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 17 Jan 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, निज संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एसएस कॉलेज इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर शुक्रवार को महाविद्यालय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का नेतृत्व कॉलेज इकाई अध्यक्ष पुष्पांकर उर्फ अंगद कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने महाविद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया। इसके बाद कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। प्रतिभागियों ने प्लास्टिक कचरा, गंदगी और अन्य अपशिष्टों को इकट्ठा कर उनके उचित निस्तारण की व्यवस्था की। अभियान के दौरान अध्यक्ष पुष्पांकर उर्फ अंगद कुमार ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को स्वच्छता और समाज सेवा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल एक आदत है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन और युवाओं को समाज के प्रति उनकी भूमिका समझाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ। इस अभियान में कॉलेज उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, कालेज सह मंत्री सोहित कुमार, कॉलेज खेलो भारत प्रमुख सोनू कुमार एवं रोहित कुमार उपस्थित रहे। फोटो- 17 जनवरी जेहाना- 18 कैप्शन- शहर स्थित एसएस कॉलेज में साफ-सफाई अभियान चलाते अभाविप के सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें