गैर निबंधित स्कूलों का शीघ्र निबंधन, क्यूआर कोड एवं यू डायस कोड किया जाए निर्गत
अरवल, निज संवाददाता।साथ ही साथ उन्होंने ने बताया कि शिक्षा मंत्री एवं मुख्य मंत्री से भी आग्रह किया कि बिहार के सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि निजी विद्यालयों के संचालन में...
अरवल, निज संवाददाता। प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा शमाइल अहमद साहब का गुरुवार को मगध हाई स्कूल बैदराबाद के प्रांगण में संघ के जिलाध्यक्ष कुशवाहा चंदन के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत लंबित बकाए राशि के भुगतान के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। साथ ही साथ उन्होंने ने बताया कि शिक्षा मंत्री एवं मुख्य मंत्री से भी आग्रह किया कि बिहार के सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि निजी विद्यालयों के संचालन में परेशान न किया जाए। सभी पोर्टल को एक ही पोर्टल में समायोजित किया जाए। जिन विद्यालयों को अब तक निबंधन नहीं मिला हैं उन्हें शीघ्र निबंधन, क्यूं आर कोड एवं यू डायस कोड निर्गत किया जाए। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार मालाकार, संघ के जिला संरक्षक केदार प्रसाद सिन्हा, धीरेन्द्र मिश्रा, विनय कुमार, आनन्द किशोर, सचिव हिमांशु भारती, कोषाध्यक्ष अमरेश कश्यप, स्कूल संचालक मिनी ज़ोन, मनोरंजन रंजन कुमार, विष्णु कुमार तथा अन्य संचालक एवं प्राचार्य गण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।