21 जनवरी को साहित्य महोत्सव सह कवि सम्मेलन का आयोजन
अरवल, निज संवाददाता।आयोजक भाजपा नेता एवं समाजसेवी अमित राय ने बताया कि 21 जनवरी को आयोजित कवि सम्मेलन में देश के नामी गिरामी कई लोग शामिल होंगे।
अरवल, निज संवाददाता। अरवल युवा मंच के द्वारा 21 जनवरी को शहर के द रॉयल रिसोर्ट में साहित्य महोत्सव सह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आयोजित कवि सम्मेलन में देश एक से बढ़कर एक कवि शामिल होंगे। आयोजक भाजपा नेता एवं समाजसेवी अमित राय ने बताया कि 21 जनवरी को आयोजित कवि सम्मेलन में देश के नामी गिरामी कई लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शंभू शिखर, रितेश राजवाड़ा, अल्पना आनंद, चंदन द्विवेदी, कुमार रजत, निलोपण मिगरनाल शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी को आने के लिए निमंत्रण दिया गया है।साथी कार्यक्रम सफल बनाने के लिए पूरी टीम लगी हुई है। जिले में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है जिसमें देश स्तर के बड़े-बड़े कवि शामिल होने जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।