आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह के बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन
मेहंदिया, एक संवाददाता।इस कार्यक्रम का सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कौर के द्वारा निरीक्षण भी किया गया।
मेहंदिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छह माह पूर्ण कर चुके सभी बच्चों को खीर खिलाकर उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की गयी। इसके साथ ही केंद्रों पर उपस्थित सभी परिजनों को शिशुओं के बेहतर पोषण की जानकारी भी दी गयी। इस कार्यक्रम का सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कौर के द्वारा निरीक्षण भी किया गया। इस बाबत पूछे जाने पर सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को सही पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आईसीडीएस के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जाता है। पोषण अभियान के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हर माह के 19 तारीख को छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों को खीर खिलाते हुए उनकी ऊपरी आहार की शुरुआत की जाती है और शिशु के सभी परिजनों को भी पोषण के प्रति जागरूक किया जाता है। फोटो-19 नवम्बर अरवल-07 कैप्शन-महेंदिया आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चे को अन्नप्राशन कराते सेविका व सहायिका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।