Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादNational Nutrition Campaign Aanganwadi Centers Celebrate Annaprashan Day for Infants

आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह के बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन

मेहंदिया, एक संवाददाता।इस कार्यक्रम का सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कौर के द्वारा निरीक्षण भी किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 19 Nov 2024 11:05 PM
share Share

मेहंदिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छह माह पूर्ण कर चुके सभी बच्चों को खीर खिलाकर उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की गयी। इसके साथ ही केंद्रों पर उपस्थित सभी परिजनों को शिशुओं के बेहतर पोषण की जानकारी भी दी गयी। इस कार्यक्रम का सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रेखा कौर के द्वारा निरीक्षण भी किया गया। इस बाबत पूछे जाने पर सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को सही पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आईसीडीएस के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जाता है। पोषण अभियान के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हर माह के 19 तारीख को छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों को खीर खिलाते हुए उनकी ऊपरी आहार की शुरुआत की जाती है और शिशु के सभी परिजनों को भी पोषण के प्रति जागरूक किया जाता है। फोटो-19 नवम्बर अरवल-07 कैप्शन-महेंदिया आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चे को अन्नप्राशन कराते सेविका व सहायिका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें