लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का कराएं निपटारा
अरवल, निज प्रतिनिधि। उन्होंने सुलहनीय मामलों को चिन्हित करने के लिए और संबंधित पक्षकारों को नोटिस देने के लिए रणनीति की समीक्षा की।

अरवल, निज प्रतिनिधि। आगामी 8 मार्च को जिले में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों को सुलह कर समाप्त करने के लिए जिला अभियोजन कार्यालय में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिला अभियोजन पदाधिकारी सूरज प्रसाद ने की। उन्होंने सुलहनीय मामलों को चिन्हित करने के लिए और संबंधित पक्षकारों को नोटिस देने के लिए रणनीति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा मामले सुलह से समाप्त हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। बैठक में विवेकानंद श्रीवास्तव, एपीओ रश्मि सिंह, सोनी कुमारी, मनीष कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।