Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNational Highway 139 in Mehndiya Faces Severe Pothole Issues Leading to Frequent Accidents

एन एच पर बन गए हैं बड़े-बड़े गड्ढे मौत को दे रहे हैं खुला आमंत्रण

मेहंदिया, एक संवाददाता।प्रखंड के मंडेला मेहंदिया , बेलसार, कलेर सहित अन्य जगहों में यह एन एच बीते 5- 6 महीने से गड्ढे बन गए हैं जिसमें अक्सर घटना दुर्घटना घट रह रही है। बीते एक माह में एन एच पर करीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 4 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
एन एच पर बन गए हैं बड़े-बड़े गड्ढे मौत को दे रहे हैं  खुला आमंत्रण

मेहंदिया, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित न 139 पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे अक्सर घटना दुर्घटना घटते रह रही है। गौरतलब हो कि कलेर प्रखंड से करीब 25 किलोमीटर के आसपास एन एच गुजरती है। इन जगहों में दर्जनों जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे यात्रा करने में काफी कठिनाई हो रही है। प्रखंड के मंडेला मेहंदिया , बेलसार, कलेर सहित अन्य जगहों में यह एन एच बीते 5- 6 महीने से गड्ढे बन गए हैं जिसमें अक्सर घटना दुर्घटना घट रह रही है। बीते एक माह में एन एच पर करीब आधा दर्जन घटनाएं घटी है ।

इन सारी घटनाएं के लिए जिम्मेवार सड़क की खराब को ही माना जा रहा है ।कई लोगों ने बताया कि सड़क खराब होने के चलते गाड़ी के चालक गाड़ी को बचाने के लिए गढ़े से हटकर चलने का प्रयास करता है और ऐसे ही समय मे दूसरी तरफ से आ रही गाड़ियां चकमा खा जाती है। इसी तरह से अक्सर घटना दुर्घटनाएं घट रही है। लोगों ने यह भी बताया कि यथाशीघ्र इस एन एच को मरम्मत करने की आवश्यकता है क्योंकि पूरे दिन हजारों की संख्या में इस सड़क से गाड़ियां गुजरती है। जिसमें हल्के वाहन से लेकर भारी वाहन तक शामिल है ।सड़क खराब रहने के बाद यह सड़क है और लगातार खराब होते जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें