किशोर के हत्या मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, सात के खिलाफ प्राथमिकी
पुलिस मामले की जांच में है जुटी, बाजितपुर गांव स्थित वधार में किशोर के मिली शव के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस मामले की जांच में है जुटी घोसी निज संवाददाता। बाजितपुर गांव स्थित वधार में किशोर के मिली शव के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि मृतक किशोर के पिता संजय केवट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि तत्काल पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त के धर पकड़ में जुटी है। गौरतलब हो की मृतक के परिजनों ने पास के हीं एक गांव के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के प्राण बिगहा निवासी मनोज कुमार का शव पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर बाजितपुर गांव स्थित बधार से बरामद किया था। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। किशोर के गले पर रस्सी के चिन्ह का निशान पाया गया था और लोग आशंका जता रहे थे कि शायद इसकी गला दबाकर हत्या की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।