Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMunicipal Authority Seizes Construction Materials to Combat Illegal Encroachment

काको बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

कार्यपालक पदाधिकारी ने सड़क किनारे डंप किए गए निर्माण सामग्री को किया जब्त , स्थानीय बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे रखे गए निर्माण सामग्री को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 10 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
काको बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

कार्यपालक पदाधिकारी ने सड़क किनारे डंप किए गए निर्माण सामग्री को किया जब्त कई लोगों को 24 घंटे में हटाने की दी गयी चेतावनी काको, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे रखे गए निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया। शहर में लग रहे जाम की समस्या के बाद नगर प्रशासन ने यह कार्यवाही की है। ताकि ट्रैफिक जाम और राहगीरों की परेशानी दूर किया जा सके। अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमस्वरूपम ने किया, जिसमें काको थाना की पुलिस टीम ने भी सहयोग प्रदान किया। विदित हो कि स्थानीय दुकानदार विशेष कर गृह निर्माण सामग्री विक्रेताओं द्वारा सड़क के किनारे गिट्टी, बालू और अन्य निर्माण सामग्री संग्रह कर बेची जाती है, जिससे न केवल आमजन को चलने में दिक्कत हो रही थी, बल्कि यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही थी।

स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों की लगातार शिकायतों के बाद नगर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। कार्रवाई के दौरान कई प्रतिष्ठानों के पास से गिट्टी जब्त किया गया। नगर परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से सामग्री को हटवाया और ट्रैक्टर पर लादकर उसे जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारियों ने प्रशासन से गिट्टी हटाने के लिए मोहलत मांगी। इस पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमस्वरूपम ने 24 घंटे की राहत दी है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर पंचायत न केवल जब्ती करेगी, बल्कि संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें