सांसद ने मृतक के परिवार से मिलकर दी सांत्वना
कुर्था, एक संवाददातामालूम हो कि पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत टेकारी थानाक्षेत्र के खड़गपुरा गांव में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में हो गई थी।
कुर्था, एक संवाददाता जहानाबाद सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव मंगलवार को कुर्था प्रखंड के जगदीशपुर गांव एवं अलावलपुर गांव में जाकर मृत हुए लोगों के परिवारों से मिलकर शोक प्रकट करते हुए सांत्वना दी। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। मालूम हो कि पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत टेकारी थानाक्षेत्र के खड़गपुरा गांव में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में हो गई थी। इस मौके पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। इनके दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। इस अवसर पर राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, पूर्व प्रमुख बालेश यादव, जिला महासचिव विजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।