घोसी नगर पंचायत का होगा चौतरफा विकास: रामबली सिंह यादव
विधायक ने की मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से तीन करोड़ रुपये की योजनाओं की अनुशंसा , घोसी विधायक रामबली सिंह यादव के द्वारा स्वच्छ घोसी और सुन्दर घोसी बनाने की पहल शुरू की गयी है।
विधायक ने की मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से तीन करोड़ रुपये की योजनाओं की अनुशंसा घोसी, निज संवाददाता नगर पंचायत घोसी का चौतरफा विकास हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। घोसी विधायक रामबली सिंह यादव के द्वारा स्वच्छ घोसी और सुन्दर घोसी बनाने की पहल शुरू की गयी है। विधायक ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से नगर पंचायत घोसी के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास योजनाओं का अनुशंसा किया है। उक्त जानकारी विधायक के निजी सचिव संतोष केसरी ने जारी प्रेस बयान में दी। उन्होंने बताया कि विधायक ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला स्तरीय संचालन समिति के सचिव सह जिलाधिकारी को दिए गए अनुशंसा - पत्र के माध्यम से चौदह योजनाओं को शीघ्र सम्पन्न कराने की बात कही है। जिससे घोसी नगर पंचायत क्षेत्र में नाली-गली, सङक, लाईट व सामुदायिक भवन आदि का शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने घोसी गोपालगंज बाजार के पश्चिमी पईन में माले आफिस से दक्षिण नाला निर्माण, घोसी गोपालगंज बाजार के पूर्वी पईन में बाजार से दक्षिण तथा उत्तर नाला निर्माण, घोसी बाजार से उत्तर शहीद ओमप्रकाश पासवान चौक , घोसी सिंचाई विभाग कार्यालय से दक्षिण इस्लामपुर मोड़ एवं घोसी गोपालगंज बाजार के गांधी चौक के निकट हाई मास्ट लाईट, अम्बेडकर चौक के निकट हाई मास्ट लाईट की मरम्मती, हबल्लीपुर ब्रांच नहर के पक्की सङक से पश्चिम शेखपुरा गांव तक ईट सोलिंग तथा पीसीसी सङक, शहीद ओमप्रकाश पासवान चौक से बरामसराय गांव तक पीसीसी सङक, अम्बेडकर चौक से पश्चिम जाने वाली गली में पीसीसी सङक, गोलकपुर देवी स्थान से नहर पर आरडब्लूडी सङक तक पीसीसी सङक, केवाली महादलित टोला में सामुदायिक भवन, गोङसर महादलित टोला मे बना हुआ नाला पर ढक्कन, निमियाबिगहा गांव से बेलई आरडब्लूडी सङक तक पीसीसी सङक एवं मोहिउद्दीनपुर गांव से अहियासा टोला चंदा पर आरडब्लूडी सङक तक पीसीसी सङक शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।