डीलरों को समय से अनाज उपलब्ध कराएं
अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक दिए गए कई निर्देश , जिसमें आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गयी।

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक दिए गए कई निर्देश अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गयी। बैठक में सदस्यों के द्वारा कहा गया कि ट्रांसपोर्टर के द्वारा राशन समय से डीलर को नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण खाद्यान्न समय से वितरण नहीं हो पा रहा है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ट्रांसपोर्टर समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराएं नहीं तो ट्रांसपोर्टर पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अरवल जिले में मार्च माह में 89 फीसदी खाद्यान्न का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जन वितरण की दुकान का निरीक्षण करेंगे एवं उसका प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपेंगे ताकि इस प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कारवाई की जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि तीन डीलर के दुकानों का निरीक्षण किया गया था जिसमें दो डीलर से स्पष्टीकरण किया गया है। स्पष्टीकरण आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी डीलर समय से राशन का वितरण सुनिश्चित करेंगे एवं किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए। जिस डीलर के खिलाफ शिकायत प्राप्त होगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अनुमंडल अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। फोटो- 21 अप्रैल अरवल- 17 कैप्शन- अरवल अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुश्रवण समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते एसडीएम ओमप्रकाश।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।