Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsModel Vaccination Centers Established in Hulasganj for Enhanced Health Services

चयनित तीन मॉडल टीकाकरण केंन्द्रों पर काम शुरू

हुलासगंज, निज संवाददाता। इन केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 7 Jan 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on

हुलासगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के अंतर्गत तीन चयनित स्वास्थ्य केंद्रों को मॉडल टीकाकरण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इसके तहत सोमवार से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तीरा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर केउर और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मुरगांव में विधिवत स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत की गई है। इन केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा। इसके अलावा इन केंद्रों पर अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी, जिनका उद्देश्य समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मॉडल टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से टीकाकरण अभियान को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाया जाएगा। इस कदम से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें