Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsModel Vaccination Center Inaugurated in Dehuni Village Ghosi 53 Children and 5 Pregnant Women Vaccinated

एपीएचसी देहुंनी में मॉडल टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ

घोसी, निज संवाददाता।दरअसल क्लाउड के माध्यम से यह मॉडल टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है जो प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को बच्चों एवं गर्भवती महिलाएं को टीका लगाया जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 3 Jan 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on

घोसी, निज संवाददाता। घोसी नगर पंचायत के देहुंनी गांव में शुक्रवार को सिविल सर्जन देवेंद्र प्रसाद के द्वारा मॉडल टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कई चिकित्सक समेत जिले के वरीय स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर 53 बच्चे एवं पांच गर्भवती महिला को टीकाकृत किया गया। दरअसल क्लाउड के माध्यम से यह मॉडल टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है जो प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को बच्चों एवं गर्भवती महिलाएं को टीका लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डा. प्रमोद कुमार, डब्ल्यूएचओ के आशुतोष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद यासीन समेत कई महिलाएं मौजूद थे। फोटो-03 जनवरी जेहाना-03 कैप्शन- अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र देहुनी में टीकाकरण का खुराक पिलाते सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र प्रसाद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें