Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMinor Girl Abducted in Jehanabad Police Investigating Case

स्कूली छात्रा को बहला फुसलाकर किया अगवा, पांच पर केस दर्ज

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इस संबंध में 14 वर्षीय लड़की की मां के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें कल्पा थाना क्षेत्र के तिलंगियाचक गांव के निवासी एक युवक एवं उसके माता-पिता बहन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 19 Dec 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के श्याम नगर मोहल्ला में रहने वाली दसवीं क्लास की एक नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में 14 वर्षीय लड़की की मां के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें कल्पा थाना क्षेत्र के तिलंगियाचक गांव के निवासी एक युवक एवं उसके माता-पिता बहन और चाचा को आरोपित किया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले के हर बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी सूचक और लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी गांधी स्मारक इंटर स्कूल में दसवीं क्लास की छात्रा है। बुधवार को 11बजे दिन में वह पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। उस दौरान आरोपित युवक राजा कुमार ने उनकी बेटी को बहलाकर रास्ते से अपहरण कर लिया। पुलिस को यह भी बताया है कि ऊक्त युवक टेनी विगहा मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है। जब उसके घर पर जाकर इसकी शिकायत की तो सभी आरोपितों ने यह कहकर उन्हें भगा दिया कि उनका बेटा लड़की को अगवा कर लिया है और धमकी दी। पुलिस को आरोपित युवक का मोबाइल नंबर दिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें