Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMeeting to Promote Ayushman Bharat Card for Senior Citizens in Hulasganj

आयुष्मान भारत योजना के तहत हुलासगंज में विशेष बैठक का आयोजन

हुलासगंज, निज संवाददाता ।डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने आशा कार्यकर्ताओं को योजना की प्रक्रिया और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 25 Nov 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

हुलासगंज, निज संवाददाता । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सभी आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने आशा कार्यकर्ताओं को योजना की प्रक्रिया और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ऐसे सभी पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उनका आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के साथ बनाया जाए। इसके अतिरिक्त, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और कार्ड निर्माण प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को समझा। टीम ने आशा कार्यकर्ताओं को इन समस्याओं का समाधान निकालने में सहयोग प्रदान किया, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक शीघ्र पहुंच सके। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि जिन लाभार्थियों का पहले से चयन हुआ है, लेकिन किसी कारणवश उनका कार्ड नहीं बन पाया है, उनका भी कार्ड जल्द से जल्द बनाया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत किए गए इस प्रयास से क्षेत्र के बुजुर्गों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें