Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMassive Gatherings at Yogeshwar Nath Temple on Mahashivratri Amid Calls for Tourism Development

महाशिवरात्रि के अवसर पर योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

महाशिवरात्रि के अवसर पर योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब महाशिवरात्रि के अवसर पर योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 27 Feb 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि के अवसर पर योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

… हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जारू - बनवरिया स्थित नागार्जुनी पहाडी श्रृंखला में जिह्वाल पर्वत पर अवस्थित योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। आस्था और भक्ति के माहौल में महिलाएं वैवाहिक गीत और भजन कीर्तन करते हुए माहौल को उत्सवी बनाने में जुटी थीं। ग्रामीण इस दौरान ढोल और झाल के धुन पर होली गायन भी करते देखे गए। महाशिवरात्रि के अवसर पर योगेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां पर पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ दूसरे पर्यटन स्थलों को जोड़ने की कवायत सरकार को यहां जल्द से जल्द करनी चाहिए। यहां के भौगोलिक और प्राकृतिक सौंदर्य को देख श्रद्धालु और स्थानीय पर्यटक पूरे वर्ष यहां आते रहते हैं लेकिन बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव आज भी यहां पर है। ग्रामीण अजय शर्मा ने बताया कि यहां की प्राचीन शिवलिंग और मंदिर यह हम सबको आस्था के साथ जोड़ता है। योगेश्वर नाथ ट्रस्ट के सचिव शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सभी के प्रयास से ही अभी तक विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य यहां पर संभव हो सका है। उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि आने वाले दिन में पर्यटन के विश्व मानचित्र में यह स्थल शुमार होगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने यहां पर योगेश्वर नाथ के शिवलिंग का दर्शन कर जलाभिषेक किया। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य किए जाने के बाद से मंदिर एक नए स्वरूप में दिख रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें