गंगा स्नान को लेकर पीजी रेलखंड के ट्रेनों में उमड़ी भारी भीड़
ट्रेनों में बैठने की नहीं थी जगह, दिनभर धक्का- मुक्की की थी स्थिति, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए पटना - गया रेल खंड के ट्रेनों में शुक्रवार को दूसरे दिन भी यात्रियों की भारी भीड़ रही।
ट्रेनों में बैठने की नहीं थी जगह, दिनभर धक्का- मुक्की की थी स्थिति डिब्बे के गेट पर भी बैठकर सफर कर रहे थे लोग जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए पटना - गया रेल खंड के ट्रेनों में शुक्रवार को दूसरे दिन भी यात्रियों की भारी भीड़ रही। स्थिति ऐसी थी कि हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष पटना जाने के लिए शुक्रवार की अहले सुबह से ही स्टेशन पर आए हुए थे, जो एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में सवार होकर पटना के लिए प्रस्थान किए। भीड़ की वजह से लोगों को डिब्बे में खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही थी। बड़ी संख्या में लोग ट्रेन के डिब्बे के गेट पर बैठकर या लटककर सफर कर रहे थे। जान जोखिम में डालकर लोग पटना की ओर प्रस्थान किए थे। एक दिन पूर्व गुरुवार को भी उक्त रेल खंड के जहानाबाद समेत अन्य स्टेशनों और हॉल्टों से खासकर पटना जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। गुरुवार की शाम से भीड़ बढ़ती गई। कई लोग रात में नहीं जा सके। ऐसी स्थिति में शुक्रवार की सुबह गंगा - दामोदर, हटिया- पटना एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली एक्सप्रेस, भभुआ - पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा पैसेंजर ट्रेनों में सवार होकर पटना की ओर प्रस्थान किए। दोपहर बाद पटना से आने वाली ट्रेनों में थी अफरातफरी शुक्रवार को पटना में गंगा स्नान और गंगा पूजन करने के बाद लौटने वाले यात्रियों की संख्या काफी थी। जहानाबाद जिला मुख्यालय के अलावा काको, घोसी, रतनी फरीदपुर, कुर्था व अन्य ग्रामीण इलाके की ज्यादातर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ पटना से आने वाली ट्रेनों में थी। जहानाबाद स्टेशन पर उतरने के बाद टेंपो चालकों की भी खूब चलती रही। अपने गांव घर तक जाने के लिए लोग टेंपो रिजर्व कर प्रस्थान किए। पटना से जहानाबाद लौट आने वाली यात्री बसों में भी भीड़ थी। ट्रेनों में जगह नहीं मिलने की वजह से लोग सड़क मार्ग को ही अपनाया और बसों पर सवार होकर यहां पहुंचे। कई लोग तो चार पहिया वाहन रिजर्व कर गंगा स्नान करने के लिए पटना गए और वापस आए। दोपहर के बाद से जहानाबाद स्टेशन के इलाके में ट्रेन और बस आने पर सड़क पर भारी भीड़ थी। जाम से नजारा दिख रहा था। चौकसी बरत रही थी रेल पुलिस, उचक्कों पर थी नजर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ के मधेनजर गुरुवार से हीं रेल पुलिस चौकसी बढ़ा दी थी। चोर- उचक्कों और लफंगों पर पुलिस की नजर थी। किसी यात्री के साथ अप्रिय घटना न हो जाए, इसे लेकर सादे लिवास में भी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था जो प्लेटफार्म पर निगरानी रख रहे थे। कमोवेश ऐसी हीं स्थिति जहानाबाद के अलावा नदौल, टेहटा, मखदुमपुर, बेला स्टेशन एवं हॉल्टों पर थी, जहां पटना से लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ थी। उक्त स्टेशनों पर भी पुलिस के द्वारा निगरानी रखी जा रही थी। फोटो-15 नवम्बर जेहाना-24 कैप्शन-शहर स्थित रेलवे स्टेशन पर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर ट्रेन में चढ़ने के लिए आपाधापी करते लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।