81 क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट, 19 गिरफ्तार
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। ड्रोन कैमरे से भी अड्डे की खोज की गई जिसमे घोसी महादलित टोला के पास संचालित अवैध-धंधा को विफल करते हुए तकरीबन 81 क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया।
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए एक बार फिर बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाने की तैयारी को नाकाम किया। पुलिसकर्मियों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान चलाया जिसमें चार धंधेबाज समेत 19 लोग गिरफ्तार किए गए। ड्रोन कैमरे से भी अड्डे की खोज की गई जिसमे घोसी महादलित टोला के पास संचालित अवैध-धंधा को विफल करते हुए तकरीबन 81 क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद में शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की घोसी महादलित टोला और आसपास में बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाने की तैयारी की गई है। ड्रम और जर्किनो में जावा महुआ छुपाकर रखा गया है। उत्पाद निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इसके अलावा और भी टीम गठित की गई थी। घोसी महादलित टोला में पहुंचने पर लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस के साथ गए कामगारों ने खंती, कुदाल से खोदकर जमीन के नीचे छुपाकर रखा जावा महुआ उखाड़ कर नष्ट किया। टेहटा, काजीसराय, अरवल मोड़, काको मोड़, किनारी, बीबीपुर, राजा बाजार, नौशहरा, मोकर, सुलेमानपुर समेत डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान 49 लोगों की जांच की गई जिसमें 15 लोग शराब के नशे में पाए गए। छापेमारी के क्रम में कुछ निर्मित शराबी जप्त की गई। इनसेट 50 लीटर शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार अरवल, निज प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग द्वारा मखमिलपुर, रज़ा मोड़, सोनवर्षा बालू घाट, सहार पुल, प्रसादी इंग्लिश आदि क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब सेवन के मामले में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। वहीं शराब बेचने के आरोप में 04 अभियुक्त सविता देवी, रूबी देवी, एतवारी देवी तथा सुधीर मांझी को 50 लीटर अवैध शराब एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। फोटो-16 नवम्बर अरवल-19 कैप्शन-अरवल उत्पाद थाने में शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।