Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMandatory Mobile Number Update for Driving License and Vehicle Registration to Avoid Rs 2500 Fine

लाइसेंस में अंकित मोबाइल नंबर अपडेट रहना जरूरी

जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधिइतना ही नहीं, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और आधार कार्ड पर अंकित नाम के अक्षर में अंतर है तो आधार कार्ड के साथ जिला परिवहन कार्यालय पहुंचकर दुरूस्त करा लेना भी जरूरी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 18 Dec 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ड्राविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र में मोबाइल नंबर अपडेट रखना अनिवार्य है। ऐसे नहीं है तो जल्द से जल्द करा लें, अन्यथा 2,500 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। इतना ही नहीं, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और आधार कार्ड पर अंकित नाम के अक्षर में अंतर है तो आधार कार्ड के साथ जिला परिवहन कार्यालय पहुंचकर दुरूस्त करा लेना भी जरूरी है। जिला परिवहन कार्यालय में नाम सुधरवाने की व्यवस्था है। काउंटरों पर मोबाइल नंबर भी नि:ल्क अपडेट करा सकते हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहना मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है। ऐसे में संबंधित सभी वाहन मालिकों को अपने नंबर को अपडेट करा लेना जरूरी है। शीघ्र ही जांच अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें