Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMalaika Arora s Event in Jehanabad Draws Massive Crowd Traffic Jam Caused

जहानाबाद में आना मुझे बहुत अच्छा लगा, दोबारा आना पसंद करुंगी: मलैका अरोड़ा -

बॉलीवुड अभिनेत्री मलैका अरोड़ा को देखने के लिए उमड़े फैंस , मुन्नी बदनाम हुई के गाने पर ठुमके भी लगायी

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 23 Nov 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेत्री मलैका अरोड़ा को देखने के लिए उमड़े फैंस भीड़ के कारण स्टेशन के पास एनएच पर लगा जाम मुन्नी बदनाम हुई के गाने पर ठुमके भी लगायी जहानाबाद, निज संवाददाता। बॉलीवुड अभिनेत्री मलैका अरोड़ा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी। कार्यक्रम स्थल के पास लोगों की जुटी भीड़ के कारण एनएच पर जाम लग गया। जिसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार को अभिनेत्री मलैका अरोड़ा जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची थी। बॉलीवुड अभिनेत्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। शोरूम के बाहर सड़क पर उमड़ी भीड़ ने अभिनेत्री को देखने के लिए घंटों इंतजार करने रहे। इस क्रम में सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए। पहली बार जहानाबाद में आने पर उन्होंने कहा कि फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है। यहां मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि यहां दोबारा आना पसंद करुंगी। कार्यक्रम स्थल पर बने स्टेज पर जाकर उपस्थित भीड़ को अभिवादन किया और मुन्नी बदनाम हुई के गाने पर ठुमके भी लगाई। यह देखकर फैंस खुशी से झूम उठे और जमकर तालियां बजायी। अभिनेत्री के जहानाबाद पहुंचने की सूचना पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाकचौबंद व्यवस्था की गयी थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए थे जिसका नेतृत्व स्वयं एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह कर रहे थे। वहीं अभिनेत्री की सुरक्षा में तीन दर्जन से अधिक बाउंसर भी जहानाबाद पहुंचे थे। डी एरिया को पूरी तरह पुलिस और बाउंसर ने सील कर रखा था। फोटो-23 नवम्बर जेहाना-12 कैप्शन-शहर स्थित कल्याण ज्वेलर्स के उद्घाटन के मोके पर उपस्थित बॉलीवुड अभिनेत्री मलाईका अरोड़ा। फोटो-23 नवम्बर जेहाना-13 कैप्शन-जहानाबाद शहर में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा। फोटो-23 नवम्बर जेहाना-14 कैप्शन-अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल से लेकर एनएच तक लगी रही भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें