मखदुमपुर स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं
मखदुमपुर रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था न होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य गेट के पास कई वाहन खड़े होते हैं, जिससे ट्रेन पकड़ने में दिक्कत होती है। यात्री...
मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्टेशन के मुख्य गेट के पास ही सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल और अन्य वाहन खड़ा कर दिया जाता है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहनों के चक्कर में पड़कर कई बार यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। जल्दी-जल्दी के चक्कर में कई बार यात्री लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। व्यवस्था नहीं रहने के कारण मोटरसाइकिल, टेंपो और बस स्टेशन के संपर्क रोड पर ही खड़ा कर दिया जाता है। पटना गया रेलखंड का एक व्यस्त रेलवे स्टेशन होने के बाद भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। दूर देहात से आने वाले यात्री अपनी मोटरसाइकिल स्टेशन के बाहर खड़ी कर देते हैं। तो दूसरी ओर फुटपाथ की दुकानदार और ठेला वाले भी सड़क पर बैठ जाते हैं। स्थानीय यात्री जितेंद्र शर्मा, राजीव कुमार, रविंद्र यादव आदि ने बताया कि स्टेशन के बाहर पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। फोटो-10 नवम्बर जेहाना-15 कैप्शन-मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर खड़े वाहन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।