ड्रोन से खोजकर डैडीह गांव में आठ हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
ड्रोन से खोजकर डैडीह गांव में आठ हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट ड्रोन से खोजकर डैडीह गांव में आठ हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
छापेमारी में चार धंधेबाज समेत 18 गिरफ्तार, फाइन देकर 13 मुक्त दो दर्जन से अधिक जगहों पर उत्पाद पुलिस ने चलाया सर्च अभियान जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की और 24 घंटे के भीतर ड्रोन कैमरे से खोज कर डैडीह गांव में संचालित शराब बनाने के अड्डे से तकरीबन आठ हजार किलो जावा महुआ नष्ट किया। छापेमारी जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके के करीब दो दर्जन जगहों पर की गई। इस दौरान कुछ निर्मित शराब जप्त हुई और 18 लोग पकड़े गए जिसमें चार धंधेबाज शामिल हैं। उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने शुक्रवार की शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अलुआ विगहा , धानाडिहरी,महमदपुर, मिल्कीपर, नयाटोला, मोकर, किनारी, बीबीपुर, राजा बाजार, अरवल मोड़ और डैडीह समेत करीब दो दर्जन गांव और टोले में सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान ड्रोन कैमरे से घोसी के डैडी गांव में एक जगह पर बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाने की तैयारी पकड़ी गई। साथ गए कामगारों के माध्यम से उस अड्डे पर ड्रम और गैलानों में छुपा कर रखा हुआ करीब आठ हजार किलो जावा महुआ विनष्ट किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि चार धंधेबाज और 14 व्यक्ति नशे की हालत में पकड़े गए। नशे में पकड़े गए 14 में 13 लोगों ने 39 हजार रुपये फाइन का भुगतान कर उत्पाद कोर्ट से मुक्त किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।