Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMadh University Student Praises CM for Opening New Degree College in Arwal District

डिग्री कॉलेज से युवाओं को होगा फायदा

करपी, निज संवाददाता। काफी संख्या में गरीब परिवार से आने वाली छात्राएं कालेज के अभाव में उच्च शिक्षा नहीं पूरा कर पाती थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 14 Feb 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
डिग्री कॉलेज से युवाओं को होगा फायदा

करपी, निज संवाददाता। मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने मुख्यमंत्री के द्वारा करपी प्रखंड के बेलखारा में उद्घाटन किए गए डिग्री कॉलेज की काफी सराहना की है। इन्होंने कहा कि अरवल जिला में पहले से मात्र दो कॉलेज थे। डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण अरवल जिला के युवाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। विशेष तौर पर छात्राओं को अधिक परेशानी होती थी। काफी संख्या में गरीब परिवार से आने वाली छात्राएं कालेज के अभाव में उच्च शिक्षा नहीं पूरा कर पाती थी। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा डिग्री कॉलेज का उद्घाटन एक बड़ी उपलब्धि है। इस डिग्री कॉलेज से उन युवाओं को पूरा फायदा होगा जो डिग्री कॉलेज के अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं करते थे। इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अरवल जिला में 144 योजनाओं का उद्घाटन कर काफी सराहनीय काम किया है। विकास पुरुष के नाम से चर्चित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरंतर प्रगति यात्रा के क्रम में विभिन्न जिला को करोड़ों रुपए की सौगात दे रहे हैं। जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी। इन्होने मुख्यमंत्री के प्रति इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें