मानिकपुर की टीम ने काको को 59 रनों से हराया
कुर्था, एक संवाददाता। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी दक्षिण बिहार के संयोजक बिहार विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद पूर्व जिला अध्यक्ष शशि रंजन, अहमदपुर हरना...
कुर्था, एक संवाददाता। मां सती क्रिकेट लीग लारी एमसीएल के तीसरे सीजन का शनिवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी दक्षिण बिहार के संयोजक बिहार विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद पूर्व जिला अध्यक्ष शशि रंजन, अहमदपुर हरना पंचायत के मुखिया अमरेंद्र शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री जहानाबाद धीरज कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट सुधीर शर्मा के द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच में काको केकेआर ने टॉस जीत कर बैटिंग करने हेतु मानिकपुर कि टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए मानिकपुर कि टीम ने 163 रन बनाया जबाव में काको केकेआर 105 रन ही बना सकी। इस प्रकार से मानिकपुर 59 रन से जीत दर्ज किया। मैन ऑफ द मैच बंटी कुमार को दिया गया। उक्त जानकारी आयोजन समिति के सदस्य कुमार कृतयानंद बिट्टू, एवं राहुल वत्स ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।