Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादLost Child Rescued in Jehanabad Legal Services and Railway Police Act Swiftly

मुंगेर से भटककर आए बालक को बाल संरक्षण इकाई को सौंपा

मुंगेर से भटककर आए बालक को बाल संरक्षण इकाई को सौंपामुंगेर से भटककर आए बालक को बाल संरक्षण इकाई को सौंपा

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 22 Nov 2024 10:16 PM
share Share

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मुंगेर से भटककर यहां आए एक बच्चे को शुक्रवार को जहानाबाद रेल थाना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सक्रिय पहल से बाल संरक्षण इकाई को सौंपा गया है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह विधि - व्यवस्था में प्रतिनियुक्त रेल पुलिस को एक भूला - भटका बच्चा मिला। रेल पुलिस द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के प्रतिनियुक्त अधिकार मित्र विमल कुमार को फोन के माध्यम से सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होने पर रेल थाना में ऊक्त अधिकार मित्र रेल थाने में आए। एसआई अशोक कुमार मांझी के साथ बच्चे से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सागर कुमार (12 वर्ष) पिता - दिनेश मंडल, मां - पिंकी देवी, घर - इटवा थाना, धरहरा ,जिला - मुंगेर बताया। बहुत पूछताछ करने के बाद भी अपने परिवार के किसी भी सदस्य का फोन नंबर नहीं बता पाया। विधिक सहायता स्वरूप इस बच्चे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेडिकल जांच कर कर सुरक्षित रुप से बाल सुरक्षा इकाई को सौंप दिया गया है। बच्चा को सुरक्षित घर पहुंचा दिया जाए, इसके लिए आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें