विधायक ने पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना
करपी, निज संवाददाता। दोनों पोखर में कपड़ा साफ करने गई थी। सास रेवंती देवी पानी में डूबने लगी थी जिसे बचाने के लिए रेखा देवी भी पानी में कूद पड़ी।

करपी, निज संवाददाता। स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने प्रखंड क्षेत्र के रोहाई गांव में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें सांत्वना दी। कुछ दिनों पूर्व रोहाई गांव निवासी राजेश यादव की पत्नी रेखा देवी तथा उनके चाचा भगवान यादव की पत्नी रेवंती देवी की पोखर में डूबने से मौत हो गई थी। दोनों पोखर में कपड़ा साफ करने गई थी। सास रेवंती देवी पानी में डूबने लगी थी जिसे बचाने के लिए रेखा देवी भी पानी में कूद पड़ी। जिसके फल स्वरुप सास पुतोह की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। विधायक ने परिवारजनों से मुलाकात कर उच्च अधिकारियों से बात की।
आपदा से मिलने वाली राशि को शीघ्र दिलवाने का भरोसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।