Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsLocal MLA Ram Bali Singh Yadav Inaugurates Multiple Community Projects in Hulasganj

पंचायतों में पूर्ण योजनाओं का विधायक ने किया लोकार्पण

हुलासगंज, निज संवाददाता।बताया गया कि हुलासगंज प्रखंड के बौरी पंचायत अंतर्गत हरपुर में सामुदायिक भवन, बेलदारी पर टोला में सामुदायिक भवन, बुरहानपुर में पीसीसी तथा गिदरपुर में पीसीसी का उद्घाटन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 12 Jan 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on

हुलासगंज, निज संवाददाता। घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने हुलासगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगभग एक दर्जन जगहों पर अपने मद से बनवाये गए विभिन्न योजनाओं का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। बताया गया कि हुलासगंज प्रखंड के बौरी पंचायत अंतर्गत हरपुर में सामुदायिक भवन, बेलदारी पर टोला में सामुदायिक भवन, बुरहानपुर में पीसीसी तथा गिदरपुर में पीसीसी का उद्घाटन किया गया। तिरा पंचायत में तिरा यादव टोला एवं रविदास टोला में अलग अलग पीसीसी का उद्घाटन किया। साथ ही मानो बीघा में छायादार चबूतरा का भी उद्घाटन किया। सूरजपुर पंचायत में अस्पताल के बगल में सामुदायिक भवन तथा प्रखंड कार्यालय के बगल में छायादार चबूतरा का लोकार्पण किया गया। केउर पंचायत अंतर्गत पुनीत बीघा एवं मांझी टोला में छायादार चबूतरा का लोकार्पण किया गया। दावथू पंचायत के होरील बीघा गांव के ग्रामीणों को छायेदार चबूतरा का सौगात मिला। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पूरे विधान सभा में वंचित गांव एवं टोलों की सूची है। वहां भी ग्रामीणों को इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें