Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsLocal Council Meeting in Jehanabad Security Measures Requested

नगर बोर्ड की बैठक आज, मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने की मांग

जहानाबाद में नगर परिषद की साधारण बैठक आयोजित की गई। बैठक की सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और सशस्त्र महिला-पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई। कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि सभी 33...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 23 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
नगर बोर्ड की बैठक आज,  मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने की मांग

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय नगर परिषद के सभा कक्ष में सोमवार को नगर बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित की गई है। इसे लेकर मजिस्ट्रेट के साथ महिला और पुलिस सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साधारण बोर्ड की बैठक में शांति व्यवस्था बहाल रखने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल पदाधिकारी के पास पत्र प्रेषित किया गया है और उनसे दंडाधिकारी के अलावा सशस्त्र महिला- पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया है। नगर परिषद साधारण बोर्ड की बैठक में सभी 33 वार्डों में विकास के मुद्दे के अलावे अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। मुख्य पार्षद रूपा देवी के अलावा अन्य सभी पार्षदों को बैठक के संबंध में पत्र प्रेषित कर सूचित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें