Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsLJP Leaders Arun Bharti and Veena Devi Welcomed in Arwal for Upcoming Elections

बिहार के विकास में किए जा रहे कार्य से लोगों को अवगत कराएं

अरवल, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा जो भी बिहार के विकास एवं युवाओं के हित में कार्य किया जा रहा है उस काम को सभी नेता कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 16 Jan 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on

अरवल, निज संवाददाता। पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में एन एच 110 प्रसादी इंग्लिश बाजार में बिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रभारी सह जमुई लोकसभा के सांसद अरुण भारती एवं वैशाली के सांसद वीणा देवी को पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि सभी नेता कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करें एवं आने वाले चुनाव में सभी सीटों पर जीत दिलाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा जो भी बिहार के विकास एवं युवाओं के हित में कार्य किया जा रहा है उस काम को सभी नेता कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जानकारी दें। इस मौके पर ज़िला महासचिव राजेन्द्र तिवारी, ज़िला महासचिव रामानंद भगत , ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया, ज़िला मुख्य प्रवक्ता बिरेन्द्र कुमार पटेल, ज़िला सचिव अमित कुमार, ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य रामाकांत पासवान , ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य अंजीत कुमार, अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार उपस्थित थे। फोटो- 16 जनवरी अरवल-01 कैप्शन- पटना से औरंगाबाद जाने के दौरान अरवल में जमूई सांसद अरूण भारती एवं वैशाली के सांसद वीणा देवी को स्वागत करते लोजपा कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें