Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादLIC Agents Protest Against Commission Cuts and Policy Changes in Jehanabad

कमीशन में कटौती के खिलाफ एलआईसी एजेंटों ने दिया धरना

जहानाबाद, नगर संवाददाता।इस धरना को सम्बोधित करते हुए शाखा संघ के सचिव संजीव कुमार ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तबतक हम आंदोलन पर डंटे रहेंगे।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 28 Oct 2024 09:50 PM
share Share

जहानाबाद, नगर संवाददाता। एलआईसी कार्यालय के सामने लियाफी संघ के अभिकर्ताओं ने संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार की अध्यक्षता मे धरना सह प्रदर्शन किया। निगम के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा अभिकर्ताओं के कमीशन में 7 प्रतिशत तक़ कटौती, पॉलिसी का प्रीमियम दर में बढ़ोतरी, न्यूनतम बीमाधन कम करने, बीमाधरकों का बोनस बढ़ाने, पॉलिसी लेने के लिए आयु सीमा बढ़ाने आदि मुद्दे पर अभिकर्ता संघ के रणवीर शर्मा गुट द्वारा धरना आयोजित किया गया। इस धरना को सम्बोधित करते हुए शाखा संघ के सचिव संजीव कुमार ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तबतक हम आंदोलन पर डंटे रहेंगे। मण्डल सचिव नन्दलाल प्रसाद सिन्हा ने सभी पटना मण्डल अधीनस्थ अभिकर्ता संघ को एकजुट रहने का आह्वान किया। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विद्या भूषण भारती भी उपस्थित रहे। आंदोलन में कुमार विमल, सुभय शंकर नवनीत, अरुण कुमार सिंह, संजीव कुमार मानव, राज कुमार चौधरी, बिमलेश कुमार शर्मा, राम पुकार सिंह, नवीन कुमार, महेन्द्र सिंह यादव, अशोक कुमार, शतीश कुमार, संतोष गोस्वामी, जय मंगल प्रसाद सिंह, जितेंद्र चौधरी, दयानिधि शर्मा, शिवेंद्र आदि अभिकर्ता मौजूद थे। फोटो-28 अक्टूबर जेहाना-04 कैप्शन-शहर स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप धरना देते अभिकर्ता संघ के सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें