Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादLaunch of Rabi Mahabhiyan in Ghosi Farmers Trained in New Agricultural Techniques

नई तकनीक से खेती करें किसान: राकेश -

घोसी में रबी महाअभियान का शुभारंभ, किसानों को दिया गया प्रशिक्षण , इस मौके पर किसानों को प्रशिक्षण भी दिया गया और नई तकनीक से खेती करने की जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि नई तकनीक से खेती करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 18 Nov 2024 09:37 PM
share Share

घोसी में रबी महाअभियान का शुभारंभ, किसानों को दिया गया प्रशिक्षण घोसी, निज संवाददाता। घोसी प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन आत्मा परियोजना निदेशक राकेश कुमार, बीडीओ सरिता कुमारी एवं बीएओ वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर किसानों को प्रशिक्षण भी दिया गया और नई तकनीक से खेती करने की जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि नई तकनीक से खेती करने पर कम लागत में अधिक उपज होता है। जिससे किसानों की आय में वृद्धि होती है। इस मौके पर रबी महाअभियान में किसानों को बताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिता कुमारी ने बताया कि सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का किसान लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि रबी फसल में किसानों को अच्छे बीज सरकार के द्वारा 80 फीसदी अनुदान के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मसूर, चना, मटर, सरसों एवं गेहूं के बीज किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर पशुपालन, मछली पालन, फूलों की खेती समेत कई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक पदाधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई। रबी महा अभियान कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राधा रानी, तकनीकी पदाधिकारी कौशल्या कुमारी ,कृषि समन्वयक सत्यजीत कुमार, राकेश कुमार, अत्या प्रकाश, कृषि सलाहकार सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। फोटो-18 नवम्बर जेहाना-11 कैप्शन-घोसी में रबी महाभियान कार्यक्रम का उद्धाटन करते पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें