भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
शकूराबाद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में जमीनी विवाद के कारण दो भाइयों, राजेंद्र यादव और दिनेश यादव के बीच मारपीट हुई। राजेंद्र ने दिनेश और तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जबकि दिनेश ने...

रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट की घटना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक ओर जहां बड़े भाई राजेंद्र यादव ने दिनेश यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ गाली गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, वही दिनेश यादव ने राजेंद्र यादव सहित चार लोगों को खिलाफ मारपीट कर माथा फोड़ देने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर दूसरे मामले में पंडौल गांव निवासी विनय सिंह यादव ने अजय यादव सहित चार लोगों के खिलाफ जबरन जमीन कब्जा करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।