मां भगवती की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा (पेज पांच का फ्लायर)
प्रखंड क्षेत्र के अलावलचक गांव में नवनिर्मित देवी मंदिर में मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया...
गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु
आठ किलोमीटर पैदल चलकर सोन नदी से भरा गया पवित्र जल
करपी। निज संवादाता
प्रखंड क्षेत्र के अलावलचक गांव में नवनिर्मित देवी मंदिर में मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया गया। मंगलवार को कलश यात्रा के साथ ही महायज्ञ की शुरुआत की गई। नौ दिवसीय महायज्ञ के प्रथम दिन जल यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल महिला, पुरुष, नवयुवक माथे पर कलश लिए बैंड बाजे के साथ जय माता दी के जयकारे लगा रहे थे। जुलूस में शामिल होम्यिोपैथ चिकित्सक डॉक्टर ज्योति के नेतृत्व में विभिन्न देवताओं की वेशभूषा में युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे। कलश यात्रा अलावलचक यज्ञ स्थल से निकली जो बख्तारी, जलपुरा, मोथा, रोजा पर, अरवल बाजार पहुंचते हुए सोन नदी तट के किनारे पहुंची। जहां श्री श्री 108 श्री उमेश आचार्य जी महाराज के सानिध्य में उदयाचार्य, किशोर आचार्य, राजीव आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया। इसके बाद आठ किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू हुई। यात्रा में शामिल लोगों के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो रहा था। भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही थी। कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हो गई। वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश का स्थापन कर दिया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामानुज कुमार, सचिव राज किशोर कुमार, कोषाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मंगलवार से शुरू महायज्ञ की पूर्णाहूति 21 अप्रैल को की जाएगी। कलश यात्रा में शामिल विभिन्न देवी-देवताओं के रूप में पिंटू कुमार, नीतीश कुमार, कौशल कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार इत्यादि युवक शामिल थे।
फोटो-13 अप्रैल अरवल-26
कैप्शन-धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को लेकर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।