जहानाबाद: ट्रक व ऑटो की टक्कर में दो की मौत
अरवल-जहानाबाद एनएच 110 पर जहानाबाद कॉलेज के समीप बुधवार की रात करीब नौ बजे ट्रक और ऑटो के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक ऑटो चालक जबकि दूसरा टेम्पो पर सवार बच्चा शामिल है। इस...
अरवल-जहानाबाद एनएच 110 पर जहानाबाद कॉलेज के समीप बुधवार की रात करीब नौ बजे ट्रक और ऑटो के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक ऑटो चालक जबकि दूसरा टेम्पो पर सवार बच्चा शामिल है। इस घटना में सात अन्य लोग घायल हैं, जिनमें से छह की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मृतक ऑटो चालक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। जबकि मृतक बच्चे का नाम पता नहीं चल रहा है। घायलों में एक युवक ने अपना नाम राजकुमार बताया है। जबकि एक दो साल की बच्ची अपना नाम प्रीति कुमारी बताई है। अन्य घायल अपना नाम बताने की स्थिति में नहीं हैं। राजकुमार ने बताया कि वह शकुराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव का रहने वाला है। उसने अन्य लोगों का नाम नहीं बता सका और बेहोश हो गया। घायलों में एक युवती भी शामिल है, जबकि अन्य पांच बच्चे शामिल हैं।
सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, जो ऑटो कर जहानाबाद से कंसुआ जा रहे थे। तभी रास्ते में जहानाबाद कॉलेज के समीप अरवल की ओर से आ रहे एक ट्रक ने सीधी टक्कर में ऑटो गड्ढे में जाकर पलट गया जबकि ट्रक एक पेंड़ से जा टकराया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सभी लोगों की पहचान कराई जा रही है। पता चला है कि मृतक और सभी घायल कंसुआ के हैं। घटना की जानकारी कंसुआ भेजी गई है। ग्रामीणों के आने के बाद सभी घायलों और मृत बच्चे की पहचान हो पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।