Hindi NewsBihar NewsJahanabad Newsjehanabad Seven of the video viral case arrests

वीडियो वायरल मामले में सात और आरोपित गिरफ्तार

भेलावर ओपी क्षेत्र के भरथुआ गांव के समीप नाबालिग लड़की के साथ सरेराह छेड़खानी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में पुलिस ने पिछले दो दिनों में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें...

हिन्दुस्तान टीम जहानाबादThu, 3 May 2018 12:15 PM
share Share
Follow Us on

भेलावर ओपी क्षेत्र के भरथुआ गांव के समीप नाबालिग लड़की के साथ सरेराह छेड़खानी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में पुलिस ने पिछले दो दिनों में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से छह नाबालिग शामिल हैं। सभी आरोपी भरथुआ गांव के ही रहने वाले हैं।

बुधवार को एसपी मनीष ने नगर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सोमवार को चार आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। इसके बाद मंगलवार को चार और बुधवार को तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि बुधवार को नवासा पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। नवासा पर ही अपने मोबाइल से वीडियो बनाने और उसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का आरोप था। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल भी जब्त कर लिया है। एसपी ने दावा किया है कि आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि अनुसंधान में जुटी एसआईटी ने इस घटना में कुल 13 आरोपियों की पहचान की थी। लगातार हुई छापेमारी के क्रम में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो आरोपी अभी फरार हैं, जिसमे वह युवक भी शामिल है जिसने पीड़िता को अपने साथ बाइक से ले गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पीड़िता की पहचान अनुसूचित जाति से स्थापित हुई है। पुलिस ने अब अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम 1989 की धाराओं को समावेश करने के लिए न्यायलय में अनुरोध पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि कांड की पीड़िता को प्रतिकार की राशि उपलब्ध कराने के लिए उचित माध्यम से प्रस्ताव भी भेजा गया है।

इनसेट

पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान हुआ दर्ज

जहानाबाद। नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराया। पीड़िता के कोर्ट में आगमन को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस चार-पांच वाहनों के काफिले के साथ पीड़िता को कोर्ट लेकर पहुंची। इधर, पीड़िता के कोर्ट में आते ही गहमागहमी हो गई। मीडिया के लोग भी भागे-भागे वहां पहुंचे लेकिन, पुलिस ने मीडिया और आमलोगों को पीड़िता के आसपास भी भटकने का मौका नहीं दिया। बुधवार को एसपी ने बताया कि पीड़िता का बयान काफी गुप्त है। अनुसंधान पूरी होने तक उसके बयान को बताना उचित नहीं होगा। (नि.प्र.)

इनसेट

जब्त बाइक और उसके निबंधन में है फर्जीवाड़े का खेल

जहानाबाद। वायरल वीडियो में दिख रही बाइक की निबंधन संख्या में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है। एसआईटी ने जब बाइक की निबंधन संख्या में पड़ताल शुरू की तो वह भौंचक रह गई। वीडियो में बाइक की जो निबंधन संख्या प्रदर्शित हो रही थी, वह निबंधन संख्या किसी दूसरी बाइक की निकली। बाइक के मॉडल में भी अंतर है। दरअसल वायरल वीडियो में सड़क किनारे गिरी एक बाइक दिखी थी। उस बाइक पर निबंधन संख्या बीआर-25/ 7316 अंकित था। इसके बाद पुलिस बाइक के कागजात की पड़ताल में जुट गई। जांच में यह जानकारी मिली कि यह निबंधन संख्या सिकटी गांव के किसी रविरंजन कुमार को आवंटित है। लेकिन, यह गाड़ी दूसरी है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले का खुलासा अरविंद की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा कि वह यह नंबर उस बाइक पर कैसे अंकित कराया। प्रथमद्रष्टया वह बाइक चोरी की प्रतीत हो रही है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है। (नि.प्र.)

इनसेट

मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टी नहीं, नाबालिग घोषित

जहानाबाद। निज संवाददाता

जिले के भरथुआ गांव के निकट लड़की के साथ छेड़छाड़ और वीडियो वाइरल करने के मामले में मेडिकल रिपोर्ट गई है। मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टी नहीं हुई है। हालांकि मेडिकल जांच में लड़की नाबालिग पायी गई है। जांच में लड़की की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच आंकी गई है। इस मामले में गत 30 अप्रैल को पीड़ित लड़की को बरामद कर सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच करायी गई थी। (नि.सं.)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें