Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsIntensive Vehicle Checking Campaign in Jehanabad Traffic Violations Result in Fines and Seizures

वाहन चेकिंग अभियान में 87 हजार रुपये फाइन की हुई वसूली

वाहन चेकिंग अभियान में 87 हजार रुपये फाइन की हुई वसूलीवाहन चेकिंग अभियान में 87 हजार रुपये फाइन की हुई वसूली

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 22 Feb 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
वाहन चेकिंग अभियान में 87 हजार रुपये फाइन की हुई वसूली

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर विधि - व्यवस्था के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर हर तरह के वाहनों की जांच की गई जिसमें यातायात नियम का उल्लंघन कर वाहन चलाने के मामले में कई लोग पकड़े गए और उनकी गाड़ियां जब्त की गई। उनसे फाइन के रूप में 87 हजार पांच सौ रुपये राजस्व की वसूली की गई और उन्हें आगे से ट्रैफिक नियम का पालन कर वाहन चलाने की नसीहत देकर छोड़ा गया। शनिवार को अरवल मोड़ के समीप एडीटीओ करिश्मा सिंह के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। ज्यादातर बाइक सवार पकड़े गए जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। कई वैसे वाहन चालक पकड़े गए जिनके गाड़ियों के कागजात दुरुस्त नहीं थे। किन्हीं के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था तो किन्हीं का प्रदूषण संबंधी कागजात फेल था। ऐसे लोगों का चालान काटा गया। होली पर्व के मधे नजर वाहन चेकिंग के दौरान शराब का धंधा करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान कामयाबी भी पुलिस को हासिल हो रही है। शनिवार की सुबह ही एक कार पर लदी बड़ी मात्रा में शराब जप्त की गई है। 22 फरवरी, जेहाना: -20 फोटो कैप्सन- अरवल मोड़ के पास वाहन चालक से चालान काटती एडीटोओ करिश्मा सिंह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें