Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsIntensive Hotel Inspections in Arwal Ahead of NEET Exam

शहर के अधिकांश होटलों की जांच कर दी गयी हिदायतें

पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही कमरा ठहरने के लिए दें, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नीट परीक्षा को लेकर शहर के विभिन्न होटलों की जांच की गयी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 3 May 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
शहर के अधिकांश होटलों की जांच कर दी गयी हिदायतें

पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही कमरा ठहरने के लिए दें पहचान पत्र की फोटो कॉपी और रजिस्टर में मोबाइल नंबर जरूर लिखें अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में शुक्रवार की रात शहर के अधिकांश होटलों की सघन जांच की गयी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नीट परीक्षा को लेकर शहर के विभिन्न होटलों की जांच की गयी है। इस परीक्षा में कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए विशेष अभियान चलाकर होटल की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि होटल में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आता है तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें।

होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि होटल में आने जाने वाले सभी लोगों की पूरी जांच पड़ताल करें उसके बाद ही कमरा ठहरने के लिए देंगे। होटल के सभी पंजी को अदतन रखेंगे। वहीं कमरे में रहने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड एवं सभी तरह के पहचान पत्र की फोटो कॉपी जरूर लेंगे एवं होटल में रहने वाले लोगों का मोबाइल नंबर जरूर रजिस्टर में लिखेंगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि होटल संचालक को निर्देश दिया कि 24 घंटा सीसीटीवी कैमरा चालू रखेंगे। इस मौके पर सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी एवं पुलिस टीम के कई पदाधिकारी साथ में उपस्थित थे। फोटो- 03 मई अरवल- 19 कैप्शन- अरवल स्थित होटल की जांच करते पुलिस अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें