रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद द्वारा जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण
जहानाबाद, निज संवाददाता। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डा. सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर सोसायटी के वाइस-चेयरमैन, इबरार अहमद, सचिव राजकिशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष, अश्विनी कुमार और प्रबंध कार्यकारिणी समिति...
जहानाबाद, निज संवाददाता। अत्यधिक ठंढ को देखते हुए काको प्रखंड के हाजीपुर गांव में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा आर्थिक रूप से अति कमजोर 140 जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण से लाभान्वित होने वालों में मुख्यत: 140 घरों के वृद्ध महिलाएं और दिव्यांग जन शामिल थे। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डा. सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर सोसायटी के वाइस-चेयरमैन, इबरार अहमद, सचिव राजकिशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष, अश्विनी कुमार और प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य सुनीता कुमारी, रणजीत राजन, रजनीश कुमार विक्कू द्वारा हाजीपुर गांव के 140 महादलित घरों से एक-एक सदस्य का चयन किया गया। बताते चलें कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार अति जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर कम्बल दिया जा रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि रेडक्रॉस का उद्देश्य हर जरूरत के मौके पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना और उनकी सेवा करना है। उनकी परेशानियों को कम कर उनके जीवन में थोड़ी राहत और खुशियां लाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद हमेशा से आपदाओं और मुश्किल हालात में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तत्पर रहती है और आगे भी ऐसे सेवा कार्य करती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।