सभी उपभोक्ता अपने खाता का आधार सीडिंग और केवाईसी कराएं
अरवल, निज प्रतिनिधि बैठक के दौरान ग्राहकों को अपने शाखा या किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता को आधार सीडिंग के साथ केवाईसी करने का आग्रह किया गया।
अरवल, निज प्रतिनिधि स्थानीय शहर के मुख्य डाकघर वासिलपुर के प्रांगण में इंडिया पोस्ट बैंक में ग्राहकों को बेहतर सेवा देने को लेकर ग्राहक के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने की। बैठक के दौरान ग्राहकों को अपने शाखा या किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता को आधार सीडिंग के साथ केवाईसी करने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग और केवाईसी हो जाने पर सरकार के किसी प्रकार के अनुदान की राशि खाता धारा के खाता में नियमित रूप से आता रहेगा। इस दौरान शाखा प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने कहा जिला के सभी दुकानदारों के लिए डाक विभाग के द्वारा क्यूआर कोड निर्गत किया गया है। इसके माध्यम से दुकानदार डिजिटल लेनदेन आसानी से कर सकेंगे। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषिकेश कुमार झा ने बेहतरीन कार्य करने के लिए अमन कुमार को सम्मानित किया एवं कहा कि वित्तीय वर्ष में बचे हुए समय के दौरान सभी मिलजुल कर ग्राहकों को बेहतर सेवा दें ताकि इंडिया पोस्ट बैंक के प्रति ग्राहकों का झुकाव बढ़ सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।