भारत- पाक के बीच हुए संघर्ष विराम पर भाजपाईयों ने मोदी को दिया बधाई
अरवल, निज संवाददाता।हमने अपनी शर्तों पर संघर्ष विराम को स्वीकार किया है और पाकिस्तान को उसकी औकात भी दिखाई है।

अरवल, निज संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं भाजपा नेता अमित राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई देते हुए इसे कूटनीतिक और सामरिक जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है। हमने अपनी शर्तों पर संघर्ष विराम को स्वीकार किया है और पाकिस्तान को उसकी औकात भी दिखाई है। भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करता हूं, जिसने न सिर्फ सीमा की रक्षा की, बल्कि घर में घुसकर जवाब दिया। यह प्रधानमंत्री की कूटनीतिक जीत है। उम्मीद है पाकिस्तान इससे सबक जरूर सीखेगा उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के के शौर्य को सलाम किया और कहा कि भारत की सैन्य शक्ति देखकर पाकिस्तान अब कोई गुस्ताखी नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने कई भारतीय नारियों का सिंदूर मिटा दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की महिलाओं का सिंदूर मिटा कर बदला लिया है पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे कर दिखाते है ऑपरेशन सिंदूर से देश का मान बढ़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।