Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादIncrease in Seasonal Illnesses 486 Patients at Sadar Hospital Amid Cold Cough and Fever

मौसम चेंज होने से मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित लोग पहुंच रहे अस्पतालों में , 486 मरीजों में 160 मरीज पहुंच रहे सदर अस्पताल में मौसमी बीमारी से पीड़ित

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 15 Nov 2024 10:16 PM
share Share

सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित लोग पहुंच रहे अस्पतालों में सदर अस्पताल में लगे हैं छह वेंटीलेटर, पर नहीं है इसका चिकित्सक 486 मरीजों में 160 मरीज पहुंच रहे सदर अस्पताल में मौसमी बीमारी से पीड़ित अरवल, निज संवाददाता। मौसम के बदलते मिजाज के कारण सरकारी अस्पतालों मौसमी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में मौसम चेंज होने से सर्दी, खांसी, बुखार बदन में दर्द से ग्रसित लोग ज्यादा आ रहे हैं। जिसका इलाज सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा की जा रही है। वहीं सदर अस्पताल में बदलते मौसम एवं बढ़ते मरीजों को लेकर सभी तरह की दवा उपलब्ध किया गया है एवं ओआरएस की विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि बदलते मौसम के कारण आए मरीजों को दवा की किसी प्रकार की किल्लत नहीं हो। सदर अस्पताल में छह वेंटिलेटर लगा हुआ है, लेकिन वैसे चिकित्सक एवं स्टाफ नहीं रहने के कारण वेंटिलेटर काम नहीं कर रहा है। सदर अस्पताल में लगे सभी वेंटीलेटर शोभा की वस्तु बन चुकी है। सदर अस्पताल में चिकित्सक की कमी है, फिर भी जितना चिकित्सक पदस्थापित हैं उससे बेहतर इलाज की जा रही है। सदर अस्पताल में 42 नर्स तैनात है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमन आर्य भट्ट ने बताया कि सदर अस्पताल में मौसम चेंज होने से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। जिनका इलाज कर सभी तरह की दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। सदर अस्पताल में ओआरएस एवं दवा की भरपूर उपलब्धता है साथ ही मौसमी मरीजों को बढ़ती संख्या को देखकर विशेष व्यवस्था भी कराई गई है,ताकि मरीजों को इलाज कराने में परेशानी न हो। सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि गुरुवार को सदर अस्पताल में 486 मरीज का पंजीकरण किया गया है। जिसमें 160 मरीज सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें