जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष के कार्यालय का शुभारंभ
अरवल, निज संवाददाता।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला बीस सूत्री सरकार और प्रशासन के बीच में सामंजस्य स्थापित करते हुए जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
अरवल, निज संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा मंगलवार को जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय उद्घाटन समारोह में जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एवं जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला बीस सूत्री सरकार और प्रशासन के बीच में सामंजस्य स्थापित करते हुए जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। इस मौके पर जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सह भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं वह धरातल पर शत प्रतिशत कैसे उतरे और जिले का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस पर काम करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है। बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसको अरवल जिला में कैसे कार्यान्वित करना है यह जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष का एवं सभी सदस्यों का दायित्व बनता है। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी सतेंद्र राय, 20 सूत्री सदस्य रामाशीष दास, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, रालोमो जिला अध्यक्ष रविन्द्र राम,जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार टूटू, जदयू नेता चांद मलिक, कुंदन पाठक, संजीत सिंह, चंदन खत्री सहित एनडीए गठबंधन के कई लोग उपस्थित रहे। फोटो- 14 जनवरी अरवल- 18 कैप्शन- अरवल शहर में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष के कार्यालय का शुभारंभ करते डीएम कुमार गौरव व अन्य जनप्रतिनिधि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।