Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsImpact of News Road Repair in Makhdumpur Market After Public Demand

मखदुमपुर बाजार में सड़क की मरम्मत होने से लोगों में खुशी

खबर का असर, मखदुमपुर बाजार से गुजरने वाली सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। इससे दुकानदारों एवं बाजार के लोगों में खुशी देखी जा रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 3 Feb 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
मखदुमपुर बाजार में सड़क की मरम्मत होने से लोगों में खुशी

खबर का असर हिंदुस्तान अखबार में छपी थी जर्जर सड़क से हो रही समस्या की खबर लोगों ने कहा, पुरानी सड़क को उखाड़ कर नए तरीके से किया जाए निर्माण मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर बाजार से गुजरने वाली सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। इससे दुकानदारों एवं बाजार के लोगों में खुशी देखी जा रही है। बाजार के लोगों के द्वारा सड़क मरम्मत करने की मांग पिछले कई महीनो से की जा रही थी। हिंदुस्तान अखबार में भी इस समस्या को दो-तीन बार जगह दिया गया था। अखबार में छपी खबर का भी अधिकारियों पर असर हुआ था। एनएच बायपास के बन जाने से बाजार की सड़क उपेक्षित हो गई थी। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे। वर्षा होने पर गड्ढे में पानी भर जाता था, जिससे काफी परेशानी होती थी। सड़क से धूल उड़ने से बाजार वासियों को काफी परेशानी होती थी। बाजार के लोगों को सड़क बनने से खुशी हो रही है तो दूसरी ओर सड़क की मरम्मत पूरी तरह से उखाड़ कर करने की मांग भी की जा रही है। बाजार के लोगों का कहना है कि मरम्मत होने के बाद जल्दी सड़क खराब हो जाएगी। इसलिए आवश्यक है कि पुरानी सड़क को पूरी तरह से उखाड़ कर फिर से नया पिच बिछाया जाए। फोटो- 03 फरवरी जेहाना- 02 कैप्शन- मखदुमपुर बाजार में सड़क की मरम्मत कार्य में लगा मशीन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें