बालू के अवैध कारोबारियों में नहीं दिखता प्रशासन का खौफ
रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से बालू का हो रहा उठाव, भोर में गंतव्य के लिए रवाना हो जाती है गाड़ियां, थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बेखौफ बालू कारोबारियों का धंधा द्रुत गति से बढ़ा है। थाना क्षेत्र के...
रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से बालू का हो रहा उठाव, भोर में गंतव्य के लिए रवाना हो जाती है गाड़ियां हुलासगंज थाने में संसाधन बढ़ाने के अलावा पुलिस चौकी बनाने पर भी बाज नहीं आ रहे धंधेबाज हुलासगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बेखौफ बालू कारोबारियों का धंधा द्रुत गति से बढ़ा है। थाना क्षेत्र के दक्षिणी भाग से लेकर उतरी सीमा तक रात भर बालू कारोबारियों की कार्रवाई चलने लगी है। बगैर लाईट के अंधेरे में ट्रैक्टरों से बालू का उठाव चल रहा है। मुख्य रूप से मृत मुहाने नदी में सलेमपुर, धवलबिगहा, कंदौल, वलीपुर, नारायण पुर, भगवानपुर, त्रिलोकी बिगहा, निर्माणी मठ में धंधा खुब फल फूल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक इस धंधे में तेजी आना पुलिस प्रशासन की या तो निष्क्रियता है या फिर विफलता। गौरतलब है कि बालू कारोबारियों के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए हुलास गंज थाना में अप्रत्याशित रूप से अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके अलावा थाना क्षेत्र के उतरी सीमा पर कटौली में पुलिस चौकी स्थापित किया गया। हुलासगंज थाना में संसाधनों में भी आनुपातिक रूप से वृद्धि की गई। अब दो गश्ती वाहनों के अलावा एक सौ बारह की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ गश्ती के लिए संसाधनों से सुसज्जित कई बाईको को भी उपलब्ध कराया गया। बाबजूद इसके अवैध खनन में रत्ती भर कमी नहीं आई। स्थानीय लोगों की मानें तो कारोबारियों का नेटवर्क काफी दमदार है। पुलिस के हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाती है। रात में भी हर पल पुलिस के हरकत की जानकारी मिलती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरह धड़ल्ले से धंधा चल रहा है, उससे सरकार को राजस्व की क्षति तो हो ही रही है, विधि व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेगा। इसके लिए हमने तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि मिले सटीक इनपुट के आधार पर शनिवार रात में की गई कार्रवाई में नारायण पुर गांव के पास से एक बालु लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है तथा खनन अधिकारी को कानूनी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।