Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsIllegal Encroachment Threatens Irrigation System in Kinjhar Bihar

टेकारी राज में निर्मित पईन अतिक्रमण का शिकार

किंजर , एक संवाददातालेकिन अतिक्रमण के कारण किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 17 Jan 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on

किंजर , एक संवाददाता ब्रिटिश काल में तत्कालीन टिकारी राज में किंजर स्थित अन्य स्थानों पर खेतों की सिंचाई के लिए आहार, पईन, पोखर का निर्माण कराया गया था। उसी समय किंजर में भी पुनपुन नदी से धान की खेती की सिंचाई के लिए पईन का निर्माण कराया गया था। लेकिन अतिक्रमण के कारण किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल रहा है। उक्त पईन किंजर ग्राम के दक्षिण दिशा से प्रारंभ होकर अरवल जहानाबाद पथ के नीचे से गुजरते हुए पोखर में जाता था। जिससे कई एकड़ भूमि में सिंचाई सुविधा प्रदान करते हुए पुन : पईन के माध्यम से पानी बड़की आहर में गिरने के बाद आहार में पानी स्टॉक कर खेतों में सिंचाई की जाती थी। जब पानी अधिक होने के कारण धान का पौधा डूबने लगता था तब आहार में लगे फाटक को खोलकर ज्यादा पानी को पुनपुन नदी में गिराया जाता था। लेकिन गत वर्षो से यह लाभकारी सिंचाई का साधन पूरी तरह अतिक्रमणकारियों का शिकार हो चुका है। अतिक्रमण कर इस पईन के दोनों तरफ जो मिट्टी का पिंड था उसपर पीसीसी पथ बना डाला गया है जबकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का सख्त आदेश है कि किसी भी सिंचाई के पुरानी साधन को किसी अन्य मसरफ में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। खासकर आहार पोखर पईन को अतिक्रमण कर पक्का कार्य नहीं कराया जा सकता है इसके लिए स्थानीय अंचल अधिकारी एनओसी भी नहीं दे सकते हैं लेकिन इस पईन के ऊपर एक दो बार नहीं तीन- तीन बार स्थानीय एमएलए के क्षेत्र विकास निधि से पीएससी पथ का निर्माण हो चुका है। माननीय का नेम प्लेट का बोर्ड भी लग चुका है जो एनजीटी का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है। वहीं स्थानीय अंचल अधिकारी कार्यालय की भी जवाबदेही बनती है कि वे आंख मूंदकर एनओसी नहीं दिया करें इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण ने बिहार सरकार के सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव से इस मामले में मुलाकात कर लिखित आवेदन देने की बात कही है। फोटो- 17 जनवरी अरवल-13 कैप्शन- किंजर में अवस्थित पुरानी पईन अतिक्रमण के शिकार होने के बाद अस्तित्व खोता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें